- गाजियाबाद से साहिबाबाद के बीच की गई चेकिंग
गाजियाबाद। ट्रेनों में एमएसटी को अभी शुरू नहीं किया गया, इसके चलते ट्रेनों में बड़ी संख्या में दैनिक यात्री बिना टिकट यात्रा करने की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। गुरुवार को गाजियाबाद से साहिबाबाद के बीच विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। एसीएम अशोक कुमार के नेतृत्व में 26 टीटी और आरपीएफ के दो दर्जन से अधिक जवानों के साथ टेÑनों में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 213 यात्रियों को बिना टिकट के पकड़ा गया। 138 यात्रियों से मौके पर ही 50 हजार तीन सौ रुपए की रसीद काटी गई। 75 यात्रियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। इनसे 18 हजार नौ सौ रुपए रेल किराया व 75 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। एसआरएम विकास सिंह के साथ पूरी टीम ने सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक चेकिंग की। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ यह अभियान चलता रहेगा।