राज्यलेटेस्टस्लाइडर

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने को ममता बनर्जी पहुंचीं दिल्ली

नई दिल्ली मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने और विरोधी दलों को एकजुट करने की मंशा से सोमवार शाम को दिल्ली पहुंच गईं। ममता के चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर सबकीं निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसी संभावना है कि ममता आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कुछ नेताओं के साथ देर शाम तक मुलाकात कर सकती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ममता मंगलवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगी। उसके बाद राष्ट्रपति से भी मुलाकात करने की संभावना हैं। इसके साथ ही 28 जुलाई को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित बंग भवन में वह दोपहर तीन बजे से विरोधी दल के नेताओं के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के अलावा कांग्रेस नेता पी चिदंबरम समेत टीआरएस, राजद, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और शिवसेना के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

हाल में संपन्न बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बंगाल की बंगाल चुनाव में जीत व पांच मई को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के ममता का यह पहला दिल्ली दौरा है। इस दौरे के दौरान ममता के पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार सहित विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं से मुलाकात की संभावना है। ममता 27 से 29 जुलाई तक दिल्ली में रहेंगी और 30 जुलाई को कोलकाता लौट आएंगी।

सूत्रों का कहना है कि ममता का सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं से मिलने की उम्मीद है। इसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय विपक्षी गठबंधन बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि हाल में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा से मिले थे। उनकी शरद पवार से भी मुलाकात हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button