गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन का मेरा स्वास्थ्य मेरे हाथ स्लोगन अभियान के तहत बूस्टर डोज लगाने का अभियान जारी है। आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में साहिबाबाद केंद्र पर करीब 75 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। इससे पहले भी केंद्र पर लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई थी। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि रोटरी क्लब और आरएचएएम ने स्वास्थ्य केंद्र पर अभी तक 150 लोगों को बूस्टर डोज लगा दी है। जब तक सभी लोगों को वैक्सीन और बूस्टर डोज नहीं लग जाती है उनका अभियान जारी रहेगा। रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसलिए उनका अभियान आगे भी चलता रहेगा। वहीं, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि जिन लोगों ने दोनों वैक्सीन लगवा ली है उनको चिन्हित कर बूस्टर डोज लगाई जा रही है। वहीं, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आदित्य सिसोदिया ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन और रोटरी क्लब लोगों को वैक्सीन और बूस्टर डोज लगाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैँ। अन्य संस्थाओं को भी इसी तरह कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए। गाजियाबाद सेफरोन के साथ इंदिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेंट्रल और दिल्ली ईस्ट एंड ने मुख्य भूमिका निभाई। वहीं, स्थानीय पार्षद हिमांशु चौधरी ने भी आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब के अभियान की सराहना की। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से रविंद्र सिंह, प्रेमलता, संघप्रिया, रागिनी राय, संगीता, गीता शर्मा रविंद्र, विक्रम, संजय, इंद्रेश सोलंकी आदि मौजूद रहे।