- अस्थाई साधनों में 15 महिलाओं ने जताया गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा पर भरोसा
हापुड़। इस बार खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर अपना परिवार पूरा कर चुकी 11 महिलाओं ने स्वेच्छा से परिवार नियोजन का स्थाई साधन (नसबंदी) अपनाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने बताया जनपद के गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 11 महिलाओं की नसबंदी की गई, सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों में जनपद की महिलाओं ने सबसे ज्यादा भरोसा गर्भनिरोधक इंजेक्शन ह्लअंतराह्व पर जताया। जनपद में खुशहाल परिवार दिवस पर कुल 15 महिलाओं ने ह्लअंतराह्व अपनाया। इसके अलावा जनपद में कुल 13 महिलाओं ने आईयूसीडी और 11 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी अपनाई। उन्होंने कहा जनपद में हर माह की 21 तारीख को खुशहार परिवार दिवस का आयोजन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाता है। जहां परिवार नियोजन के सभी साधन निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ ही काउंसलिंग भी की जाती है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. प्रवीण शर्मा ने बताया – परिवार नियोजन से संबंधित सेवाएं हर सप्ताह बृहस्पतिवार को अंतराल दिवस के दौरान और हर बुधवार व शनिवार को ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) के मौके पर भी उपलब्ध कराई जाती हैं। अंतराल दिवस पर दो बच्चों के बीच सुर?क्षित अंतर के लिए काउंसलिंग करते हुए परिवार नियोजन के अस्थाई साधन- आईयूसीडी, पीपीआईयूसी और अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन के बारे में जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर जनपद में हापुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छह, सिंभावली, धौलाना और गढ़ मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो-दो और सपनावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला ने आईयूसीडी अपनाई। इसके अलावा हापुड़ और धौलाना में चार-चार व गढ़ मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी अपनाई।
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ बृजभान यादव ने बताया जिले में खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर कुल 15 महिलाओं ने ह्लअंतराह्व पर भरोसा जताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच, धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चार, सिंभावली ओर गढ़ मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो-दो और सपनावत सीएचसी व भीमनगर यूपीएचसी पर एक-एक तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगाया गया। इसके अलावा जनपद में कुल 48 छाया और 63 माला-एन गर्भनिरोधक गोलियों के अलावा 25 ईसीपी और 1016 कंडोम वितरित किए गए।