लेटेस्टशहर

टीकाकरण के लिए 10 हजार स्लॉट बढ़ाए गए, छह केंद्रों पर चल रहा वॉक-इन वैक्सीनेशन

  • मंगलवार को जिले में 26 हजार लोगों को लगाए गए टीके
  • अब तक नौ लाख से अधिक टीके लगाए गए
    गाजियाबाद।
    स्वास्थ्य विभाग ने अब कोविडरोधी टीके लिए स्लॉट की संख्या बढ़ा दी है। पहले जहां रोजाना करीब 15000 स्लॉट खोले जाते थे, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 22000 कर दी गई है। इसके अलावा छह टीकाकरण केंद्रों पर आॅन स्पॉट रजिस्ट्रेशन का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है, यानि इन केंद्रों पर स्लॉट बुकिंग की जरूरत ही नहीं है, सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाया जा सकता है। बदली हुई व्यवस्था का मंगलवार को दूसरा दिन था। मंगलवार को जिले में पायलट प्रोजेक्ट और रुटीन टीकाकरण के तहत करीब 26,447 टीके लगाए गए। अब तक जनपद में कोविडरोधी टीके की 9.11 लाख खुराक दी जा चुकी हैं। सोमवार तक हुए टीकाकरण में इनमें 7.64 लाख पहली और 1.20 लाख से अधिक दूसरी खुराक शामिल है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज अग्रवाल ने बताया पिछले सप्ताह तक रोजाना करीब 15,000 स्लॉट टीकाकरण के लिए खोले जा रहे थे, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 25,000 कर दी गई है। इसके अलावा भोजपुर, वसुंधरा, महाराजपुर, मकनपुर, खोड़ा और सादिक नगर समेत कुल छह क्लस्टरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 144 स्थानों टीकाकरण शिविर लगाए गए हैं, जहां 355 टीम टीकाकरण करने में लगी हैं। इन सभी शिविरों में वॉक-इन वैक्सीनेशन किया जा रहा है और आशा व स्वास्थ्यकर्मी लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं। पायलट प्रोजेक्ट में 21 से 29 जून तक विभाग ने करीब 2.66 लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पायलट प्रोजेक्ट सफल रहने पर एक जुलाई से पूरे जनपद में इसी तरह शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। इससे जहां लोगों को घर के नजदीक टीका लगवाने का मौका मिलेगा वहीं रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग भी नहीं करनी पड़ेगी। मंगलवार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे ज्यादा कुल 1686 टीके इंदिरापुरम स्थित मानसरोवर भवन में चल रहे टीकाकरण शिविर में लगाए गए।

फॉर्च्यून रेसीडेंसी में आयोजित कैंप में 284 ने लगवाया टीका
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित फॉर्च्यून रेसीडेंसी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड टीकाकरण कैम्प लगवाया। कैंप में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग वाले 235 लोगों टीका लगा तथा 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग वाले 49 लोगों को टीकाकरण कैंप का लाभ उठाया। कैंप के आयोजन में फार्च्यून रेजिडेन्सी के निवासियों और कैम्प आयोजन समिति के सद्स्यों बीआर शर्मा, शालिनी सिंघल, मीनू बरतरिया, बिजेन्द्र विद्रोही, ज्योति, अमित त्यागी और शेखर यादव का सहयोग रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल डा. निहारिका, कामना, रन्जू और राजीव यादव का यहां के निवासियों ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button