मनोरंजनलेटेस्टस्लाइडर

फ़िल्मों में काम करने से पहले, ये काम करते थे आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार !

कोई भी व्यक्ति शुरू से ही कामयाब नहीं होता। कामयाबी बहुत ही मेहनत से मिलती है हमें लगता है कि फिल्मों में रोल पाने के लिए केवल स्टार किड ही होना काफी है लेकिन सब के साथ ऐसा नहीं। बॉलीवुड में कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिनका सफ़र फर्श से लेकर अर्श तक का रहा है। आज हम ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में जानेंगे। आइए जानें, बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले हमारे ये चहेते स्टार्स क्या काम किया करते थे

सोनम कपूर

वैसे तो सोनम मशहूर एक्टर अनिल कपूर की बेटी और फ़िल्ममेकर सुरिंदर कपूर की पोती हैं। ये भी आपको बता होगा कि संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘ब्लैक’ में वो असिस्टेंट डायरेक्टर थी। मगर इनमें से बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि 15 साल की उम्र में सोनम एक वेट्रेस थी सिर्फ और सिर्फ एक्सपीरियंस के लिए।

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम एक मिडिल क्लास फैमिली से नाता रखते हैं और पढ़ाई के बाद उन्होंने टाइम and स्पेस मीडिया एंटरटेनमेंट प्रमोशन लिमिटेड नामक कंपनी में काम भी किया। इसके अलावा एंटरप्राइज नेक्सस में वो एक मीडिया प्लानर भी थे। जॉन एक सफल मॉडल्स में से एक हैं और उनके पास एक पूरी MBA टीम है।

आर माधवन

आर माधवन ने अपनी इस ज़िन्दगी में बहुत कुछ एक्सपीरियंस किया है। कॉलेज के दौरान 19 साल की उम्र में उन्हें और कुछ और लड़कों को आर्मी कैडेट के तौर पर ब्रिटेन भेजा गया था जहां उन्होंने रॉयल आर्मी, नेवी और इंडियन एयर फ़ोर्स की ट्रेनिंग ग्रहण की। इसके अलावा वो पब्लिक स्पीकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट का कोर्स भी कराते थे जहां से उन्हें प्रसिद्धि मिली।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने इंडिआना यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री हासिल की और जे वाल्टर थोम्प्सन और ओ एंड एम जैसी एडवरटाइजिंग एजेंसीज में कॉपीराइटर का काम किया।

सोनाक्षी सिन्हा

क्या आपको पता है साल 2010 में फ़िल्म ‘दबंग’ में नज़र आने से पहले सोनाक्षी एक कॉस्टयूम डिज़ाइनर थी। सोनाक्षी बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी हैं और उन्होंने अपना करियर एक मॉडल के रूप में शुरू किया था।

अक्षय कुमार

अक्षय हांगकांग के एक कॉलेज में मार्शल आर्ट्स सीखते थे और एही पर उनके एक साथी ने उनसे कहा कि उन्हें मॉडलिंग में हाथ आज़माना चाहिए। इसी के बाद अक्षय का सफ़र फ़िल्मों की तरफ बढ़ा मगर इससे पहले अक्षय बैंकॉक के एक होटल में वेटर थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button