गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्या व गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी डौली शर्मा ने डीएम को पत्रकार भेजकर कोविड सेंटर बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में ऐसे कई स्थानों के नाम सुझाए हैं जहां कोविड सेंटरों की स्थापना की जा सकती है। डौली शर्मा ने पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति भयावह है। मरीजों को न तो बेड मिल पा रहे हैं और जिन्हें बेड मिल भी गए हैं तो उन्हें आॅक्सीजन नहीं मिल पा रही है। लोग बेड, आॅक्सीजन, वेंटीलेटर, प्लाज्मा, टेस्टिंग न हो पाने की स्थिति में सड़कों पर भटक रहे हैं। बहुत से लोगों के परिजनों की इलाज न मिलने की स्थिति में रास्ते में ही मौत हो रही है। श्मशानघाटों पर अंतिम संस्कार के लिए लाइन लग रही है। कहीं-कहीं तो देखा जा रहा है कि सड़कों के किनारे ही अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि गाजियाबाद के रामलीला घंटाघर मैदान के भवन, हिन्दी भवन, रेड मॉल, हज हाउस, कैलाश मानसरोवर भवन आदि को कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया जाना चाहिए ताकि लोग सड़कों पर दम न तोड़ सकें।