गाजियाबाद। गत दिनों प्रदेश शासन ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी समेत कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को झांसी मंडल का कमिश्नर बनाया गया। हरिद्वार से पधारे रावल जी महाराज ने निवर्तमान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने निवर्तमान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के खिलाफ सीएम योगी से भी शिकायत की थी। रावल महाराज ने सीएम योगी का धन्यवाद किया है कि गाजियाबाद से एक निरंकुश जिलाधिकारी का तबादला कर उन्होंने यहां की जनता पर उपकार किया है। उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी प्रदेश और केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने ही नहीं दे रहे थे। कोरोना महामारी के दौरान गाजियाबाद जिले के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया था। निवर्तमान जिलाधिकारी ने अपनी मनमानी के चलते जनता से मिलना तक बंद कर दिया था जबकि कोरोना में लोगों की मदद करने के लिए सामाजिक संगठनों द्वारा दिए गए सामान के ट्रक वे अपने बंगले में ही उतरवा लेते थे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के फोन तक उठाने बंद कर दिए थे। रावल जी महाराज ने आरोप लगाया है कि निवर्तमान जिलाधिकारी पर कोरोना को लेकर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए बजट का दुरुपयोग किया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में निवर्तमान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की शिकायत सीएम योगी से संत समाज ने की थी। उन्होंने अजय शंकर पांडेय का तबादला करने पर सीएम योगी का आभार भी जताया है।