मनोरंजनलेटेस्टस्लाइडर

हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा क़ानून के तहत केस दर्ज़ करवाया

नई दिल्ली । समाचार के अनुसार, पत्नी ने यो यो हनी सिंह यानी ह्रदेश सिंह के ख़िलाफ़ प्रोटेक्शन ऑफ़ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायोलेंस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ किया करवाया है। केस मंगलवार को ही तीस हज़ारी कोर्ट की चीफ़ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के समक्ष दर्ज़ हुआ है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने हनी सिंह को जवाब देने के लिए 28 अगस्त तक का वक़्त दिया है। इसके साथ शालिनी तलवार के हक़ में अंतरिम आदेश भी पारित किया गया है, जिसमें हनी सिंह को दोनों की संयुक्त प्रॉपर्टी से दूर रहने के निर्देश दिये गये हैं।

हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं लेकिन बीते कुछ वक्त से उनके कई पोस्ट फैंस को हैरान कर रहे थे। बॉलीवुड के जाने माने रैपर और पंबाजी सिंगर यो यो हनी सिंह के फैंस के लिए एक बेहद ही बुरी खबर बीते दिनों आई है। हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है। सिंगर को लेकर सामने आई इस खबर ने हर किसी को होश उड़ा दिए।

शालिनी ने घरेलू हिंसा क़ानून के तहत केस दर्ज़ करवाया है। पत्नी की शिकायत पर दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट ने हनी सिंह को नोटिस भेजकर उनका जवाब तलब किया है।

हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने आज देर रात यानी 4 अगस्त, 2021 को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ए​क पोस्ट शेयर की अपना दर्द बयां किया। इस पोस्ट में उन्होंने दर्द को बर्दाश्त करने की बात कहीं हैं।

वहीं उनकी पत्नी ने बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर जिस तरह से पोस्ट शेयर किए वो सभी घरेलू हिंसा की ओर इशारा करते हैं। शालिनी ने एक के बाद एक तीन ऐसे पोस्ट किए जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं लेकिन बीते कुछ वक्त से उनके कई पोस्ट फैंस को हैरान कर रहे थे। वह दबे शब्दों में शायद बहुत कुछ कहना चाहती ​थीं। शालिनी ने पहला पोस्ट 30 मई 2021 को ​किया था। इस पोस्ट में शालिनी ने एक राइटर की कही हुई बात को दोहराया था। इसमें लिखा था, ‘इमोशन शोषण किसी की पहचान को खत्म करता है. उनके मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक सोच के साथ ये गलत है।’

शालिनी तलवार ने अपने इंस्टाग्राम पर दूसरा पोस्ट 24 जून को किया था। इसमें एक रोती लड़की की तस्वीर है। इस फोटो पर पर लिखा है, ‘वो संस्कारी थी जब तक सहती रही, बद्तमीज हो गई जब बोल पड़ी।’ इसके कैप्शन में शालिनी ने लिखा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किस कैटगरी से संबंधन रखते है। हम किस समाज से आते हैं, अमीर या गरीब, पढ़ा-लिखा या अनपढ़, आप फेमस हैं या नहीं, सभी जगह महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। हर वर्ग में महिलाओं की दुर्दशा एक जैसी होती है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button