राज्यलेटेस्टस्लाइडर

हजार किलोमीटर लंबे लेह-दिल्‍ली रूट पर शुरू की बस सेवा, रोमांचकारी होगा सफर

नई दिल्ली। पहाड़ी रास्तों के रोमांच और यात्रा का शौक रखने वालों सैलानियों के सुहाने सफर के लिए एचआरटीसी केलंग डिपो ने आज दिल्ली लेह बस सेवा शुरू कर दी है। एसपी लाहुल स्पीति ने बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। देश के सबसे ऊंचे व 1026 किलोमीटर लंबे रूट पर पहले दिन बस पांच सवारियों के साथ केलंग से लेह के लिए रवाना हुई। एसपी ने कहा इस बस में सफर करने वाले पर्यटक प्रदेश के शानदार बर्फ से लदे आसमान छूते चार दर्रों व अद्भुत पर्यटन स्थलों को निहारते हुए 10 घंटों के भीतर केलंग से लेह पहुंचेंगे।

दिल्ली से लेह के इस सफर की खासियत यह भी है कि एक पल चमकती धूप में सेब के बगीचे नजर आएंगे तो अगले पल बर्फ से ढके पहाड़ रोमांचित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों को लाभ मिलेगा।

मालूम हो कि पहाड़ी रास्तों के रोमांच और यात्रा का शौक रखने वालों सैलानियों के सुहाने सफर के लिए एचआरटीसी केलंग डिपो ने आज दिल्ली लेह बस सेवा शुरू कर दी है। एसपी लाहुल स्पीति ने बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने बस चालक व परिचालक सहित सभी को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं।

लेह दिल्ली का रोमांचित करने वाला 1026 किलोमीटर का यह सफर मात्र 1400 रुपये किराया देकर कर सकेंगे। यात्रा की अवधि 36 घंटे रहेगी। लेह से मनाली होते हुए दिल्ली के लिए तीन चालक व दो परिचालक होंगे। लेह से दिल्ली चलने वाली बस का पहला चालक लेह से केलंग तक सेवाएं देगा। दूसरा केलंग से सुंदरनगर तक, जबकि तीसरा सुंदरनगर से दिल्ली तक सुरक्षित सफर करवाएगा इस रूट में दो परिचालक सेवाएं देगे। लेह से चलने वाला परिचालक केलंग तक, जबकि दूसरा केलंग से दिल्ली तक सेवाएं देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button