गाजियाबाद। भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम किए जाने के उद्देश्य से एनआईसी के सहयोग द्वारा विकसित आईआरएडी ऐप तैयार कराया गया है। सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के कुल 16 जनपदों को उक्त एप के प्रारम्भिक प्रयोग के लिए चिन्हित किया गया है। गाजियाबाद में एक राजपत्रित अधिकारी जनपदीय एडमिन के रूप में एवं प्रत्येक थाना प्रभारी को पुलिस स्टेशन एडमिन के रूप में तथा 116 उपनिरीक्षकों को फील्ड आॅफीसर के रूप में नामित किया गया है। पूर्व में ही जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अजय कुमार तायल के आदेश अनुसार एनआईसी के रोल आउट मैनेजर शांति भूषण तिवारी ने प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। जनपद में एप के सफल क्रियान्वयन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कविनगर एवं मसूरी में उक्त एप का सफलतापूर्वक ड्राई रन किया गया। ड्राई रन के दौरान रामानान्द कुशवाहा पुलिस अधीक्षक यातायात आरके सिंह, राघवेन्द्र सिंह एआरटीओ, महीपाल सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात, परमहंस तिवारी यातायात निरीक्षक, थाना प्रभारी कविनगर एवं फील्ड आॅफिसर के रूप में नामित उपनिरीक्षक एवं एनआईसी रोल आउट मैनेजर शांति भूषण तिवारी आदि उपस्थित रहे।