गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते गाजियाबाद को अभी शासन ने अनलॉक नहीं किया है जबकि प्रदेश के लगभग साठ जनपद अनलॉक हैं। लेकिन अब गाजियाबाद भी अनलॉक होने के करीब पहुंच गया है। गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के 727 सक्रिय मामले हैं। यानी 127 मामले अनलॉक प्रक्रिया में बाधक बने हुए हैं। संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार तक गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में और भी कमी आ सकती है। यदि ऐसा हो गया तो सोमवार से गाजियाबाद जिला भी अनलॉक हो जाएगा। सोमवार को इसलिए होगा क्योंकि प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन घोषित कर रखा है। गाजियाबाद में गुरुवार को कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं जबकि 281 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में किसी की मौत नहीं हुई है। गाजियाबाद में अब सिर्फ 727 ही कोरोना संक्रमित रह गए हैं।