- निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय को शीघ्र पूरा करने के निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अपने गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जंगल कौड़िया के निरीक्षण स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं का विस्तार से मुआयना किया तथा स्वास्थ्य केन्द्र की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सीएचसी के लिए एक्स-रे मशीन तथा अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्हें बेहतर इलाज प्रदान किया जाये तथा नियमित रूप से ओपीडी का संचालन किया जाए। साथ ही, चिकित्सक नियमित रूप से यहां रात्रि प्रवास भी करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान तैनात चिकित्सकों, लेबर रूम एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने सीएचसी जंगल कौड़िया में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया तथा वैक्सीनेशन कराने आये लोगों से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस क्रम में लोगों ने कहा कि उन्हें टीकाकरण में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। अस्पताल में दो वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किये गए हैं जिसमें एक में 18 वर्ष से ऊपर तथा दूसरे सेण्टर में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का नि:शुल्क वैक्सीनेशन हो रहा है। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि शीघ्र ही यहां मिनी पीकू संचालित किया जाएगा। अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था है। जल्द ही यहां इमरजेंसी सेवा भी प्रारम्भ होगी। ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। अस्पताल में एमओआईसी सहित कुल 12 स्टाफ की तैनाती है। इसके अलावा उन्होंने जंगल कौड़िया में ही निर्माणाधीन महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय व स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय व स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय के सभी कमरों और छात्रावास के निर्माण कार्य को देखा। यहां पर डिग्री कॉलेज के मुख्य भवन के साथ 90 की क्षमता का बालक और 60 की क्षमता का बालिका छात्रावास, आॅडिटोरियम आदि का निर्माण किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि छात्रावास में हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक सप्ताह यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण करें और सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करायें, ताकि इस सत्र से ही महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रारम्भ हों और क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का एक नया संस्थान मिल सके। 30.34 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है। इसके साथ ही 10.16 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे महंत अवेद्यनाथ जी महाराज स्टेडियम का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। स्टेडियम में 250 लोगों की क्षमता का पवेलियन भी बन रहा है। साथ ही, सेंथेटिक रनिंग ट्रैक, कुश्ती ग्राउंड आदि का निर्माण किया जा रहा है।