गाजियाबाद। कोरोना महामारी के इस दौर में सबसे ज्यादा कमी आॅक्सीजन की महसूस की गई है, जिसकी आपूर्ति और उपलब्धता के लिए स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह पहले दिन से ही प्रयासरत रहे। आक्सीजन की उपलब्धता जन सामान्य मरीजों के लिए अस्पताल में हो, इसके साथ-साथ उनका ध्यान ऐसे मरीजों पर ही है जो सामान्य लोगों से अलग रहते हों। इसी दिशा में सांसद वीके सिंह ने एक सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने अपने प्रयास से डासना स्थित कारागार पहुंच कर कारागार अधीक्षक को आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि इस महामारी के कारण पूरे देश में प्रत्येक क्षेत्र के लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं। कारागार के बंदी भी हमारे समाज का हिस्सा हैं। चूंकि डासना स्थित कारागार शहर से दूर होने के कारण किसी भी संक्रमित व्यक्ति को आक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए शहर तक लाने में काफी समय लग सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कारागार के मरीजों के लिए दो कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कारागार अधीक्षक से कैदियों के बीच कोविड के नियमों का पालन कराने की भी अपील की। इस दौरान कारागार अधीक्षक एवं कारागार चिकित्सा प्रमुख ने सांसद वीके सिंह का आभार व्यक्त किया।