गाजियाबाद। डॉक्टर हेडगेवार जन्मशताब्दी सेवा ट्रस्ट व सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे कोविड समाधान केंद्र की व्यवस्था को लेकर प्रेस कॉन्फ्रन्स की गई। केंद्र प्रमुख विवेक मित्तल ने बताया कि सेवा भारती द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर में चलाया जा रहा कोविड समाधान केंद्र अब मोबाइल कोविड टेस्टिंग व उपचार सुविधा गांव-गांव तक उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि अब शहरी क्षेत्र में पहले की तुलना में स्तिथि बेहतर है परंतु ग्रामीण क्षेत्र से कुछ दुखद समाचार प्राप्त हो रहे हंै। समय पर टेस्टिंग व उपचार न होना एक बड़ा कारण है। इसलिए हमने निर्णय लिया की डॉक्टर हेडगेवार जन्मशताब्दी सेवा ट्रस्ट व सेवा भारती की कई टीम गांव-गांव जाएंगी और कोविड जागरूकता, प्रशासन की सहायता से गांव में ही कोविड टेस्टिंग, किसी व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने पर उसी स्थान पर डॉक्टर द्वारा चिकित्सा परामर्श व निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। अगर किसी करोना पीड़ित की स्थिति घर पर रहकर इलाज की नहीं होगी तो उसको चिकित्सा केंद्र पर लाकर उसका उपचार या आवश्यकता होने पर किसी बड़े कोविड अस्पताल में भर्ती कराने का भी कार्य किया जाएगा। केंद्र को अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉक्टर प्रुतोष ने बताया कि समय पर जांच व समय पर चिकित्सीय सहायता कोविड रोगियों को ठीक कर पाने में अत्यधिक आवश्यक है। करोना मुक्त स्वस्थ ग्रामीण भारत के लिए इस पहल की अत्यधिक आवश्यकता थी। जिससे किसी भी कारण से समय से टेस्टिंग व उपचार न करा पा रहे ग्रामीण भारत को हम यह सुविधा उनके गांव में ही उपलब्ध कराएंगे। संघ के गाजिÞयाबाद विभाग प्रचारक वतन कुमार ने इस केंद्र के माध्यम से समाज को निशुल्क सेवाए दे रहे डॉक्टर प्रुतोष, डॉक्टर गौरव सिरोही, डॉक्टर दीपक चाहर द्वारा दिन रात रोगियों की सेवा में लगे नर्सिंग स्टाफ व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में सोमवार को डॉक्टर, टेस्टिंग ओर नर्सिंग स्टाफ की एक टीम एम्बुलेंस व दवाइयों के साथ गाजिÞयाबाद के निकटतम गांव बम्हेटा में जाएगी। उन्होंने बताया कि गाजिÞयाबाद के आसपास के लगभग 45 गांवों में अपनी सेवाओं की तिथियों का कैलेंडर भी जल्द जारी किया जाएगा।