शहरशिक्षा

शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक छात्र-छात्राओं को अवश्यय वितरित कर दें मोबाइल टेबलेट: मिश्र

Educational institutions must distribute mobile tablets to students by March 31: Mishra

गाजियाबाद। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत डिवाईस (स्मार्ट फोन/टैबलेट) वितरित करने की समीक्षा बैठक विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर के प्रधानाचार्य केडी मिश्र की अध्यक्षता में हुई। समीक्षा बैठक में संस्थाओं के पास उपलब्ध डिवाईस के सापेक्ष वितरण एवं संस्थाओं के स्तर से पेंडिंग ईकेवाईसी के बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में संस्थाओं के पास उपलब्ध डिवाईस को 31 मार्च, 2025 तक शत-प्रतिशत वितरित करने के निर्देश दिये गये एवं छात्र-छात्राओं की ईकेवाईसी के कार्य को संस्थाओं द्वारा प्रत्येक दिन किया जाए ताकि ईकेवाईसी का कार्य पूरा करने के बाद समय से छात्र-छात्राओं को डिवाईस उपलब्ध कराई जा सके। जनपद के शैक्षणिक संस्थान Dr. K.N. Modi Institute of Engg & Technology, M.M.H. College, MODERN DEGREE COLLEGE, MEERUT ROAD, DUHAI & Regional Center Ghaziabad, DHAN SINGH GURJAR MAHAVIDYALAYA, LONI, GHAZIABAD द्वारा समीक्षा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया, जिसके लिये नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में जिला समन्वयक उत्त्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गाजियाबाद अरूण कुमार पाण्डेय, रवि कुमार प्रजापति (एमआईएस मैनेजर) एवं राहुल कुमार, (डाटा आपरेटर), उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद एवं जनपद के शैक्षणिक संस्थानों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button