नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दौर में फ्रांस के विदेश मामलों के मंत्री जीन यवेस लेड्रियन भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए हैं। वे यहां विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय भागेदारी को और मजबूत करने के लिए आए हैं। बताया जा रहा है कि फ्रांस के विदेश मंत्री कोविड-19 के चलते व्यापारिक रिश्तों को मजबूती देने के लिए आए हैं। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने फ्रांस के विदेश मंत्री का स्वागत किया। भारतीय विदेश मंत्री ने यूरोप और फ्रांस के विदेश मंत्री से हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की। विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा भी फ्रांस के विदेश मंत्री करेंगे। हिन्द-प्रशांत क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए दोनों के बीच बातचीत होगी।