नई दिल्ली। आखिर वही हुआ जिसका अंदेशा जताया जा रहा था। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और हो रही मौतों को देखते हुए महाराष्ट्र में फिलहाल आज रात आठ बजे से मिनी लॉकडाउन लग जाएगा। हिन्ट मीडिया ने इस बात का अंदेशा जताया था कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। कोरोना के बेकाबू होने के कारण अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर कम पड़ रहे हैं। आईसीयू में जगह खाली नहीं बची है। वहीं रेमडेसिविर दवा और आॅक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है। इसी चिंता के साथ उद्धव सरकार ने बुधवार यानी आज से मिनी लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। 14 अप्रैल रात आठ बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कोरोना कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव काफी बढ़ गया। महाराष्ट्र में आॅक्सीजन की आपूर्ति और बिस्तरों की भारी कमी हो गई है और रेमडेसिविर की मांग भी बढ़ गई है। उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि राज्य के हालात को देखते हुए केंद्र पश्चिम बंगाल या पूर्वोत्तर राज्यों से वायुसेना के विमानों का इस्तेमाल कर कोरोना मरीजों के लिए आॅक्सीजन की आपूर्ति कराएं। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन के जरिये आॅक्सीजन यहां पहुंचने में वक्त लगेगा, इतने में हालात और बिगड़ सकते हैं। राज्य में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य दफ्तर बंद रहेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद नहीं किया गया है लेकिन लोकल ट्रेन और बसों का इस्तेमाल केवल जरूरी सेवाओं में लगे लोग ही कर पाएंगे। ई-कॉमर्स सेवा जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी, पेट्रोल पंप और सेबी से जुड़े वित्तीय संस्थान खुले रहेंगे। एटीएम खुले रहेंगे और बैंकों में कामकाज जारी रहेगा। निर्माण कार्य भी किए जा सकते हैं। हालांकि कंस्ट्रक्शन कंपनियों से कहा गया है कि वे मजदूरों के साइट पर रहने की ही व्यवस्था करें। होटल और रेस्तरां को केवल टेक अवे और होम डिलीवरी की इजाजत दी गई है। सभी अस्पताल, जांच केंद्र, क्लीनिक, वैक्सीनेशन सेंटर, मेडिकल इंश्योरेंस आॅफिस, दवा की कंपनियां और दुकानें, सेनिटाइजर्स, मास्क सहित मेडिकल इक्विपमेंट के निर्माण, वितरण, बिक्री आदि को पाबंदियों से पूरी तरह छूट दी गई है। सब्जियों, फलों, डेयरी, बेकरी और किराना दुकानें खुली रहेंगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, टैक्सी, आॅटो और पब्लिक बसें चलती रहेंगी लेकिन इनमें केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को सफर की इजाजत होगी। मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही बाधित नहीं होगी। डेटा सेंटर्स, क्लाउड सर्विसेज और आईटी सर्विसेज को भी पाबंदियों से छूट दी गई है। सरकारी, प्राइवेट सिक्यॉरिटी सर्विसेज, गैस सप्लाई सर्विस, पोस्टल सर्विस को छूट के दायरे में रखा गया है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60212 नए मामले सामने आए और 281 की मौत हो गई। अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3519208 हो गई जबकि अब तक कुल 58526 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।