राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया जातिगत जनगणना को लेकर संगोष्ठी का आयोजन

- जातिगत जनगणना करेगी पिछड़ों का विकास: डा. के. लक्षमण ने
गाजियाबाद। एसएस इंटरनेशनल स्कूल अनिल विहार खोड़ा में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण व उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जातिगत जनगणना को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में खोड़ा और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए। राज्यसभा सांसद एवं ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिगत जनगणना का जो फैसला लिया है, उससे पिछड़े वर्ग को लाभ मिलेगा। वह पहले से अधिक शक्तिशाली और सशक्त बनेंगे। इससे देश भी अधिक तेज गति से आगे बढ़ेगा । उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी हमेशा से पिछड़ों का सम्मान और हक दिलाने की आवाज उठाती है नरेंद्र मोदी ने उस सपने को साकार करने का काम किया है। वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विपक्षी दलों से राजनीति के इस बड़े मुद्दे को छीन लिया है। प्रधानमंत्री को सबसे ज्यादा पिछड़ों की चिंता रहती है , इसीलिए नरेंद्र मोदी द्वारा जातिगत जनगणना का फैसला लिया गया है ताकि पिछड़े और ओबीसी वर्ग को चिन्हित कर उनके सुधार और भविष्य को सुधारने की कार्य योजना बनाई जा सके। खोड़ा में हुई संगोष्ठी के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र यादव,जयप्रकाश कुशवाहा, हरवीर पाल, सौरभ जायसवाल, जीतू राय, योगेश भाटी, हरेंद्र नागर, सचिन अंबावता, प्रशांत गोस्वामी, मधुकर मोनू, घनश्याम तिवारी, अवधेश यादव, लक्ष्मण रावत, दीवान सिंह लटवाल, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री का फैसला ऐतिहासिक साबित होगा : के. लक्ष्मण
ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस तरीके से जातिगत जनगणना के फैसले को लिया गया है। इसका बड़ा फायदा ओबीसी वर्ग को ही मिलने वाला है। उन्होंने कहा है कि पहले ओबीसी वर्ग और पिछड़ों की गिनती ठीक प्रकार से नहीं हो पाती थी, इससे देश के सामने एक मजबूत आंकड़ा तैयार होगा, जिस पर सरकार और अन्य एजेंसी काम करेंगे ताकि उनके उत्थान किया जा सके। कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. के लक्ष्मण जी ने कहा है कि लगातार भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और अलग-अलग राज्यों में जातिगत जनगणना को लेकर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने का काम करेगी ताकि विपक्षी दल अपनी रोटी ना सेक पांए।
ओबीसी वर्ग के लिए भाजपा हमेशा साथ रहती है नरेंद्र कश्यप
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का कहना है कि ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी और संगठन और साथ रहता है। सदैव उनके लिए नई योजनाएं और कैसे इस वर्ग को लाभ पहुंचाया जा सकता है इस पर ध्यान दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं। भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से जातिगत जनगणना कराई जाने का समर्थन करती रही है लेकिन विपक्ष की पार्टियां इसमें सहयोग नहीं करती थी । जिसकी वजह से यह मामला लंबे समय से अटका हुआ था, प्रधानमंत्री मोदी जी के इस फैसले का ओबीसी वर्ग का प्रत्येक नागरिक स्वागत कर रहा है।