गाजियाबाद। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं वैक्सीनेशन लगाए जाने के संबंध में अहम बैठक की। उन्होंने अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड-19 से संबंधित जो भी शासनादेश प्राप्त होंगे उनकी ब्रीफिंग प्रतिदिन की जाए एवं उस पर प्रभावी कार्रवाई कराना सुनिश्चित कराया जाए। समीक्षा के दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन लगाए जाने पर रिव्यू किया और वैक्सीनेशन लगाए जाने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री अतुल गर्ग को अवगत कराया गया कि दिसंबर 2021 तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन लगाए जाने का टारगेट है। 15 जून 2021 से जनपद में लगभग 30 हजार लोगों को प्रतिदिन वैक्सीनेशन लगाए जाने की कार्य योजना तैयार कर ली जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता द्वारा बताया गया कि 65 प्रतिशत वैक्सीनेशन 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के लोगों को जनपद में प्राथमिकता पर किया जा चुका है। 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के लोगों को भी वैक्सीनेशन लगाने की कार्रवाई प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराई जा रही है। राज्यमंत्री अतुल गर्ग उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन लगाने के लिए सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रात: 10 बजे से वैक्सीन लगाई जाए, जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की जनपद के समस्त सरकारी अस्पतालों पीएचसी एवं सीएचसी में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, टॉयलेट अनिवार्य रूप से होने चाहिए जिससे किसी भी मरीज को अनावश्यक परेशानी न होने पाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने एवं संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा संक्रमित व्यक्तियों का उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप तत्काल इलाज संभव कराने के उद्देश्य से जनपद में कार्य योजना के तहत प्रमुखता के साथ कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कोविड-19 के नोडल डॉ. आरके गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।