यूक्रेन में शांति प्रयास तेज, यूरोपीय नेताओं की बैठक में अमेरिका की अहम भूमिका पर जोर

लंदन: यूरोप के 18 नेताओं ने रविवार (2 मार्च) को लंदन में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें यूक्रेन में शांति स्थापना की योजना पर चर्चा हुई। यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की वॉशिंगटन में हुई चर्चित मुलाकात के ठीक दो दिन बाद हुई, जहां दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस के कारण जेलेंस्की को वॉइट हाउस छोड़कर जाना पड़ा। इस विवाद के चलते कोई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं हुई।
बैठक में यूरोपीय नेताओं ने एकमत से कहा कि यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए अमेरिका की सुरक्षा गारंटी बेहद आवश्यक है। उन्होंने यूक्रेन की संप्रभुता को बनाए रखने और रूस की आक्रामकता को रोकने के लिए अमेरिका की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इस बैठक के दौरान पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क का बयान सबसे अधिक चर्चा में रहा।
पोलैंड के प्रधानमंत्री का अहम बयान
डोनाल्ड टस्क ने अमेरिका पर अत्यधिक निर्भरता को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, “आज 50 करोड़ यूरोपीय लोग 30 करोड़ अमेरिकियों से गुहार लगा रहे हैं कि 14 करोड़ रूसियों से हमारी रक्षा करें। यह इसलिए नहीं कि हम कमजोर हैं, बल्कि इसलिए कि हमें खुद पर भरोसा नहीं है।” उन्होंने यूरोप को अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।
यूरोप को रक्षा खर्च बढ़ाने की जरूरत
टस्क ने यूरोपीय देशों से अपना रक्षा बजट बढ़ाने की अपील की, जिससे यूरोप अपने बलबूते पर सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। उन्होंने कहा कि एक मजबूत, आत्मनिर्भर यूरोप ही रूस की आक्रामक नीतियों का प्रभावी जवाब दे सकता है।
पोलैंड का यूक्रेन को समर्थन
टस्क ने स्पष्ट किया कि पोलैंड बिना किसी शर्त के यूक्रेन के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, “वाशिंगटन प्रशासन की नीति यूक्रेन-रूस मुद्दे पर स्पष्ट नहीं है, जबकि हमारी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है।” उन्होंने यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच सुरक्षा वार्ता के लिए एक शिखर सम्मेलन आयोजित करने के प्रस्ताव का भी समर्थन किया, जिसकी मांग इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने की थी।
रूस और बेलारूस के साथ सीमाओं की सुरक्षा पर जोर
टस्क ने यूरोपीय देशों से पोलैंड और बाल्टिक देशों की रूस और बेलारूस के साथ सीमाओं को मजबूत करने में मदद की अपील की। उन्होंने वहां अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती पर जोर देते हुए कहा, “हम अपने सहयोगियों को इसके लिए सहमत करेंगे।”
यूरोपीय नेताओं की अपील
लंदन में हुई इस बैठक में यूरोपीय नेताओं ने अमेरिका की सुरक्षा गारंटी को यूक्रेन में शांति के लिए आवश्यक बताया। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के बयान ने यूरोप की सुरक्षा और रक्षा नीति पर एक नई बहस छेड़ दी है। आने वाले दिनों में इस बैठक के प्रभाव से यूरोपीय रक्षा नीतियों में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं।