गाजियाबाद। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते जिला प्रशासन लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही कोविड वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरुक कर रहा है। बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी जब लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं तब प्रशासन ने सख्त उठाया और चालान काटे जा रहे हैं। ऐसे में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी उदित मोहन गर्ग के तीन साल के बेट शिवाय गर्ग ने अपने जन्मदिन पर मुंह पर मास्क पहनकर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया। मासूम शिवाय ने सोशल मीडिया पर सभी लोगों से वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचे रहने का आह्वान भी किया है।