नई दिल्ली। बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान तृणमूल के नवनिर्वाचित विधायकों ने ममता बनर्जी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना। बैठक के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने बताया कि पांच मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा। मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट के अन्य सदस्य इस दिन शपथ लेंगे। इसके साथ ही छह मई से विधानसभा का भी सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित बैठक के दौरान प्रोटेम स्पीकर का भी चुनाव किया गया है। विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष विमान बनर्जी को ही इस बार प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। बनर्जी ही सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। चटर्जी ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव में प्रचंड जीत के लिए बंगाल की जनता व उनका साथ देने वाले सभी लोगों का आभार जताया। साथ ही, ममता ने इस दौरान कहा कि मौजूदा समय में कोविड-19 से निपटना उनकी पहली प्राथमिकता है। इधर, बंगाल का संग्राम जीतने के बाद भी नंदीग्राम सीट पर हार का सामना करने वालीं बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है। रिकाउंटिंग नहीं कराई गई, इतना ही नहीं चार घंटे तक लिए सर्वर डाउन हो गया था।