नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब तो कोरोना को लेकर जो रिपोर्ट सामने आ रही हैं उससे डर लगने लगा है। कोरोना संक्रमण से मरने की संख्या भी दिनोंदिन बड़ रही है। 24 घंटे के भीतर 3 लाख 46 हजार 786 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 2 हजार 624 लोगों की जान गई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है तो उत्तर प्रदेश में वीकेंड लगा हुआ है। कई ताकतवर देश कोरोना संक्रमण का प्रहार झेल रहे हैं। एक तरफ भारत जहां कोरोना संकट का सामना कर रहा वहीं इससे बचने के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगावाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। देश में कोरोना के खिलाफ शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 13,83,79,832 वैक्सीनेशन किया जा चुका है। दुनिया में फैले इस जानलेवा वायरस से भारत अकेला नहीं जूझ रहा है। सबसे ज्यादा ताकतवर देश अमेरिका भी इस संक्रमण की चपेट में टॉप-1 पर बना हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत है। लगातार भारत में तीन लाख से ज्यादा मामले आने से अस्पतालों में स्थितियां बिगड़ रही है।