नई दिल्ली। शुक्रवार को देश के अलग-अलग राज्यों से दुखद भरी खबरें आ रही हैं। एक तरफ जहां कोविड संक्रमण से लोगों की जान जा रही है वहीं बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक सवारी गाड़ी गंगा में डूब गई। हादसे में नौ लोगों की मौत हो चुकी है और उनके शव गंगा से निकाले जा चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य करने में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व गोताखोर लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अभी दस से अधिक लोग लापता हैं। क्षेत्रीय सांसद रामकृपाल यादव और दानापुर के विधायक रीतलाल यादव भी हादसे की खबर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे हैं। गाड़ी में बच्चे और महिलाएं थी। पुल से गुजरती गाड़ी अचानक गंगा में गिर गई। गंगा की तेज धार में गाड़ी पुल के एक साइड से बहकर दूसरी साइड चली गई थी। इसकी वजह से उसे ढूंढने में काफी देरी हुई। जानकारी मिली है कि गुरुवार की रात अकीलपुर के रहने वाले विक्रम सिंह के भतीजे राजेश का तिलक था। गंगा में डूबने वाली गाड़ी पर सवार इसी कार्यक्रम से लौट रहे थे।