नई दिल्ली। बसपा का एक और झटका लगा है। वेस्ट यूपी के कददावर नेता चौधरी मोहम्मद इस्लाम ने बसपा छोड़कर रालोद का दामन थाम लिया है। रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी से दिल्ली स्थित आवास पर उन्होंने मुलाकात की और रालोद में शामिल होने की घोषणा की। रालोद के प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि दिल्ली स्थित जयंत चौधरी के आवास पर मोहम्मद इस्लाम ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजित सिंह के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए रालोद को मजबूत करने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि मोहम्मद इस्लाम वेस्ट यूपी की राजनीति में बड़ा चेहरा हैं। वे बसपा के पूर्व प्रधान महासचिव भी रहे हैं। 1989 में बसपा के टिकट पर कैराना लोकसभा चुनाव लड़े और1993 में बसपा के ही टिकट से थानाभवन विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़े व शामली विधानसभा प्रत्याशी भी रहे। उन्होंने बताया कि 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा की गई। हिन्ट मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि जयंत चौधरी से हुई मुलाकात के दौरान कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि रालोद की नीतियों से प्रभावित होकर ही उन्होंने यह फैसला लिया है। प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि 6 माह से किसान सड़क पर बैठा है। किसान के साथ कई तरीके से अत्याचार हो रहा है। इन सब चीजों को देखते हुए निरंतर दूसरी पार्टी के नेताओं का झुकाव राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों की तरफ बढ़ रहा है और सब लोग चौधरी अजीत सिंह के जो अधूरे कार्य रह गए हैं उनको जयंत चौधरी के साथ मिलकर पूरा करने का संकल्प ले रहे हैं।