नई दिल्ली। पूरे देश की गिनाह बंगाल चुनाव के परिणामों पर है। सुबह आठ बजे से चल रही मतगणना के दौरान जो परिणाम अभी तक आ रहे हैं उससे ममता दीदी के एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने के आसार प्रबल नजर आ रहे हैं हालांकि ममता दीदी स्वयं नंदीग्राम में पीछे चल रही हैं लेकिन उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी भाजपा को पछाड़े हुए है। कुल 2,116 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होने जा रहा है। बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए। सातवें राउंड में भी भाजपा के सुवेन्दु अधिकारी 8858 से वोटों से आगे चल रहे हैं। सुवेन्दु अधिकारी को 49184, ममता बनर्जी को 40325 और वाम मोर्चा उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी को 8749 वोट मिला। यहां मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के सुवेन्दु अधिकारी के बीच है।