मनोरंजनलेटेस्टस्लाइडर

फादर्स डे स्पेशल-पिता-पुत्र की कुछ ऐसी जोड़ी जिन्होंने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया

नई दिल्ली, हिंट समाचार। आज फादर्स डे के मौके पर हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे अभिनेताओं की जिन्होंने फिल्मों में अपने असली पिता के साथ अभिनय किया है। अपने आप में ये बहुत ही कठिन है अगर पिता एक बेहतरीन कलाकार हो तो बेटे के लिए एक्टिंग करना एक चैलेंजिंग काम हो जाता है।

पिता-पुत्र या पिता पुत्री की कुछ ऐसी ही जोड़ी है जिन्होंने बॉलीवुड मे काफी नाम कमाया है और पिता के साथ इनके बच्चो ने भी अपनी अभिनय से अपना अमिट छाप छोड़ा है। वो चाहे- पृथ्वीराज कपूर- राज कपूर, ऋषि कपूर- रणवीर कपूर, अनिल कपूर- सोनम कपूर से लेकर संजय दत्त- सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन- अभिषेक, धर्मेंद्र- सन्नी देओल, अक्षय खन्ना- विनोद-खन्ना तक कई ऐसे कलाकार जब रील लाइफ में दिखी बाप-बच्चों की रियल जोड़ी।

जी हां, आज फादर्स डे के मौके पर हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे अभिनेताओं की जिन्होंने फिल्मों में अपने असली पिता के साथ अभिनय किया है-

पृथ्वी राज कपूर- राज कपूर- रणधीर कपूर

कहते हैं अभिनय करना कोई आसान काम नहीं हैं, लेकिन ये काम और मुश्किल तब हो जाता है जब अपने ही पिता के सामने उनका बेटा बनने की एक्टिंग करनी पड़ी। साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म कल आज और कल कई कारणों से चर्चा का विषय रही थी। फिल्म में बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली की एक दो नहीं बल्कि तीन पीढ़ियां साथ नजर आई थीं। जहां पृथ्वीराज, अपने असली बेटे राज कपूर के पिता के रोल में थे वहीं दूसरी तरफ रणधीर कपूर, राज के ऑनस्क्रीन बेटे बने थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखाया हालांकि तीन पीढ़ियों के एक साथ आने पर ये फिल्म हमेशा याद की जाएगी।

अमिताभ बच्चन- अभिषेक बच्चन
सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के एक्टिंग के तो सभी दीवाने हैं पर बेटे अभिषेक बच्चन और बहु ऎश्वर्या रॉय के साथ आयी बंटी- और बबली को दर्शकों ने भी खूब सराहा । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कई बार अपने बेटे अभिषेक के साथ नजर आ चुके हैं। ये बाप-बेटे की जोड़ी बंटी और बबली के अलावा सरकार राज जैसी फिल्मों में रील लाइफ बाप-बेटे के किरदारों में दिखी है। इसके अलावा अभिषेक और अमिताभ साल 2009 की फिल्म पा में भी नजर आए हैं, लेकिन इस फिल्म में बेटे अभिषेक अपने पिता के पिता के रोल में थे। फिल्म में बिग बी अमिताभ ने अभिषेक के बेटे का रोल किया था।

अक्षय खन्ना- विनोद

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना ने अपने पिता के साथ साल 1997 की फिल्म हिमालयपुत्र से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में अक्षय ने विनोद खन्ना के ऑनस्क्रीन बेटे का रोल निभाया था।

राजेंद्र कुमार- कुमार गौरव

आप सब जानते होंगे लव स्टोरी एक बेहतरीन फिल्म रही है। एक जमाने के जाने माने अभिनेता राजेंद्र वर्मा साल 1981 की फिल्म लव स्टोरी में पहली बार अपने बेटे कुमार गौरव के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में रियल फादर-सन कुमार गौरव और राजेंद्र ने रील लाइफ के बाप-बेटे का रोल निभाया था। ये फिल्म दो अलग- अलग जनरेशन की लव स्टोरी थी।

सनी देओल- बॉबी देओल- धर्मेंद्र

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र अपने, यमला पगला दीवाना में बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा बॉबी और सनी भी दिल्लगी और 23 मार्ट 1931ः शहीद जैसी फिल्मों में भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। अब जल्द ही देओल परिवार की तीन पुश्तें अपने 2 फिल्म में साथ आ रही हैं। फिल्म में सनी के बेटे करण देओल भी नजर आएंगे। जो अपने आप में काबिले तारीफ है ।

संजय दत्त- सुनील दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक संजू में दिखाया गया है कि संजय के पिता ने ही उन्हें ये फिल्म साइन करने को कहा था। संजय दत्त ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म मुन्नाभाई में अपने पिता के साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में सुनील ने उनके पिता का ही रोल निभाया था जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिली थी।

रणबीर कपूर- ऋषि कपूर

बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर रह चुके दिवंगत ऋषि कपूर पहली और आखिरी बार साल 2013 की फिल्म बेशरम में अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ नजर आए हैं। फिल्म में ऋषि ने रणबीर के पिता की भूमिका निभाई थी। खास बात ये थी कि रणबीर की मां नीतू ही उनकी रील लाइफ मां बनी थीं। पिता- पुत्र की इस धमाकेदार जोड़ी को एक साथ देखना हर किसी के लिए यादगार रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button