कोविड-19 को लेकर नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने ली महत्वपूर्ण बैठक
चिकित्सालयों में मानकों के अनुरूप आक्सीजन उपलब्ध कराने के निर्देश
अस्पतालों को आक्सीजन सप्लाई की नगर आयुक्त को देनी होगी प्रतिदिन रिपोर्ट
आक्सीजन सप्लाई के संबंध में टोकन सिस्टम किया जाएगा लागू
गाजियाबाद। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने तथा सभी मरीजों को आवश्यकता के अनुरूप आक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी के द्वारा जीडीए के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक ली गई। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि सभी अस्पतालों में निरंतर रूप से मानकों के अनुरूप आक्सीजन उपलब्ध कराने की कार्यवाही नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यकता के आधार पर आक्सीजन उपलब्ध हो सके। उन्होंने इस संबंध में आक्सीजन के सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा अस्पतालों में आक्सीजन सप्लाई के संबंध में नियमित सूचना नगर आयुक्त को उपलब्ध करानी होगी। इसके लिए उन्होंने टोकन सिस्टम भी लागू करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।आईनॉक्स कंपनी के द्वारा 25 टन आॅक्सीजन जनपद गाजियाबाद को उपलब्ध कराने की बैठक में सहमति भी प्रदान की गई है। 25 टन आक्सीजन में से कुछ हिस्सा निश्चित रिफिलर्स को उपलब्ध कराया जाए ताकि आम नागरिक अपने सिलेंडर आसानी से भरवा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में आक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से अधिकारियों को नियमित स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी ताकि जनपद में मानकों के अनुरूप आक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित हो सके। नोडल अधिकारी ने यह भी कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टेस्टिंग के कार्य में तेजी लाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके होम आईसोलेशन एवं अस्पतालों में इलाज संभव कराने की दिशा में निरंतर स्तर पर बड़े प्रयास सुनिश्चित किए जाएं ताकि ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। बैठक में प्रभारी जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।