लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आमजन के अलावा प्रशासनिक अफसर और राजनेता भी कोरोना की चपेट मेंं आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अखिलेश यादव ने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों, सहयोगियों, कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके द्वारा कराए गए कोरोना के जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है। पिछले कई दिनों से अखिलेश यादव को हल्की हरारत थी। मंगलवार को उन्होंने कोरोना का सैंपल दिया था और बुधवार को उनकी रिपोर्ट में पॉजिटिव आई है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी द्वारा सैंपल लेने की तस्वीर ट्विटर पर डाली थी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से जो हाहाकार मचा है उसके लिए भाजपा सरकार को जवाब देना होगा कि उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा?
टीका, टेस्ट, डॉक्टर, बेड, एंबुलेंस की कमी, टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाई की कालाबाजारी पर भाजपा सरकार चुप क्यों है? उन्होंने पूछा कि स्टार प्रचारक कहां हैं?