नई दिल्ली। दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र तथा कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की है। ऐसा माना जाता है कि इस घटना ने अभिजीत के पार्टी बदलने की संभावना को फिर से मजबूत कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इस मुलाकात पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले अभिजीत मुखर्जी ने मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय सांसद व कुछ विधायकों के साथ भी अपने आवास पर बैठक की थी। उस समय भी अभिजीत के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी। हालांकि अभिजीत ने उस समय भी इसे खारिज करते हुए कहा था कि विभिन्न दलों के नेताओं के साथ उनके पिता प्रणब मुखर्जी के समय से ही पारिवारिक संबंध हैं।
इधर, अभिजीत मुखर्जी ने पार्टी बदलने की संभावना को पूरी तरह इन्कार कर दिया है। अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। जानकारी हो कि एक दिन पहले ही अभिजीत मुखर्जी ने अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी। इसीलिए यह सौजन्य मुलाकात थी। इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।
उधर, तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस मुलाकात को एक शिष्टाचार मुलाकात कहा गया है। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इस मुलाकात पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लिए कांग्रेस के नेताओं को तोड़ना कोई नई बात नहीं है।