नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में एक के बाद एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। बंगाल में उन्होंने पहले चरण के मतदान से पूर्व कई जनसभाओं को संबोधित किया। केरल विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल के पलक्कड़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उनकी रैली के मददेनजर वहां उनके कट-आउट लगाए गए हैं। भाजपा के अलग-अलग आकार के झंडे भी लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने प्रचार अभियान पर हैं। वह ामिलनाडु और पुडुचेरी में भी चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। 140 सीटों वाली केरल विधानसभा के चुनाव 6 अप्रैल को एक ही चरण में होंगे। मतों की गिनती 2 मई को होगी। सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) सरकार पर राज्य में हुए सोना घोटाले को लेकर निशाना साधा था और कहा था कि केरल की जनता इस विधानसभा चुनाव में बदलाव, विकास और ईमानदार सरकार चुनने के लिए वोट देगी। उन्होंने यहां भाजपा प्रत्याशी के लिए रोड शो करते हुए कहा कि लेफ्ट-फ्रंट और यूडीएफ सरकारों ने केरल के विकास को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है।