नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का पार्क में शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता पश्चिमी जिला के पूर्व उपाध्यक्ष जीएस बावा थे। सुभाष नगर के झील वाले में पार्क में ग्रिल से लटका हुआ उनका शव मिला। इसकी खबर तब लगी जब पार्क में टहलने आए लोग आए। 58 साल के भाजपा नेता जीएस बावा पश्चिमी दिल्ली के फतेह नगर में रहते थे। होली के दिन सोमवार शाम 6 बजे के वक्त पार्क में घूम रहे लोगों ने दिल्ली पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। लोगों ने पुलिस को फोन कर बताया कि पार्क में ग्रिल से किसी शख्स का शव लटक रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो मृतक की पहचान भाजपा नेता जीएस बावा के रूप में हुई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं, भाजपा नेता की मौत पर दिल्ली के नेताओं ने अफसोस जताया है। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के गोमती अपार्टमेंट में हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद राम स्वरूप शर्मा का शव संदिग्ध हालात में उनके फ्लैट में मिला था। रामस्वरूप शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता थे और वह 2019 में हिमाचल प्रदेश में मंडी से लोकसभा सांसद चुने गए थे।