अन्तर्राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमले के आरोप में 38 लोग हिरासत में, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा बनया जा रहा मंदिर

लाहौर । पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार जग जाहिर हैं। अपने अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा नहीं करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा बार-बार फटकार लगाने के बाद, पाकिस्तान ने शनिवार को रहीम यार खान में हिंदू मंदिर पर हमले के आरोप में 38 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए 38 लोगों को बहावलपुर में एक आतंकवाद विरोधी अदालत के समक्ष पेश किया गया।

पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा बनया जा रहा मंदिर

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हिंदू मंदिर तोड़ने के बाद भारत के तेवर तीखे होने का असर हुआ है। पाक सरकार की नींद टूट गई है और पंजाब पुलिस ने 150 कट्टरपंथी मुस्लिमों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 50 को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद वहां की सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए। बुधवार को पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग में भव्य गणेश मंदिर पर उन्मादी भीड़ ने हमला बोल दिया था। मंदिर में जमकर तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंदिर में दोबारा निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर पर हमले को रोक न पाने पर सरकारी एजेंसियों की आलोचना की थी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस गुलजार अहमद ने टिप्पणी की है कि मंदिर में तोड़फोड़ से देश की बदनामी हुई है और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 13 अगस्त को होगी।

मालूम हो कि पाकिस्तान की संसद ने भी इस मामले की आलोचना की है। पाक संसद ने बिना किसी विरोध के एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें मंदिर पर हमला और तोड़फोड़ की निंदा की गई। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं, जबकि समुदाय की जानकारी के मुताबिक उनकी संख्या 90 लाख है।

दबाव पड़ने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी घटना की आलोचना करते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने बताया कि मंदिर पर हमले के मामले में आतंकवाद व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें 150 लोगों को नामजद किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने कहा है कि इस शर्मनाक घटना में वीडियो के आधार पर पहचान कर 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि गुरुवार को रहीम यार खान जिले के गांव भोंग में एक दर्जन से अधिक पुरुषों की भीड़ ने लाठी-डंडों से लैस एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी। उग्र भीड़ ने नारेबाजी के साथ पूजा स्थल पर मूर्तियों को तोड़ दिया था। मालूम हो कि कि हाल के वर्षों में पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के पूजा स्थल पर हमलों में वृद्धि हुई है। अपने अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा नहीं करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय बार-बार फटकार लगाता रहा है।

पहले भी हिंदू मंदिरों पर की गई तोड़फोड़
पिछले साल दिसंबर में स्थानीय मुस्लिम मौलवियों के नेतृत्व में सौ से अधिक लोगों की भीड़ ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कराक जिले में मंदिर को नष्ट कर दिया और आग लगा दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो क्लिप में हिंसक भीड़ को मंदिर की दीवारों और छत को तोड़ते हुए दिखाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button