गाजियाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने एसएसपी अमित पाठक के साथ विभिन्न बूथों का सघन दौरा किया। उन्होंने ब्लॉक रजापुर के ग्राम नाहल के प्राथमिक विद्यालय, ढबारसी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं अन्य अति संवेदनशील मतदान बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई संवेदनशील जगह पर पैदल मार्च कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने 40 अति संवेदनशील बूथों पर फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए ताकि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के संबंध में जनपद में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रण में करने के लिए सादे कपड़ों में फोर्स तैनात की जाएगी। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के द्वारा संयुक्त रुप से अपने सघन भ्रमण के दौरान उन्होंने चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान सभी के द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर प्रलोभन के तौर पर शराब वितरण, धनराशि वितरण या अन्य सामग्री वितरण की सूचना प्राप्त होती है तो जिला प्रशासन के द्वारा ऐसी घटनाओं को बहुत ही शक्ति के साथ लेकर संबंधित चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही की जाएगी।