गाजियाबाद। जनपद में राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पंचायत सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी कार्य राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्धारित मानकों के अनुसार संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के साथ लोनी इंटर कॉलेज लोनी में बैठक की गई। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत निर्वाचन में आ रही समस्याओं व शिकायतों को सुनते हुए उनका निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस एवं प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ब्लॉक में लेखपाल, कोटेदार, ग्राम चौकीदार, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी कार्य आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराए जाएं। इस अवसर पर उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि धारा-144 आदर्श आचार संहिता की छायाप्रति प्रत्येक चौकीदार एवं कोटेदारों को वितरित कराई जाये जिसके माध्यम से संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 एवं एमसीसी का व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्याशियों के साथ सम्बन्धित एसडीएम व सीओ द्वारा प्रत्येक थाना स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाये जिससे प्रत्याशियों को एमसीसी एवं धारा-144 के सम्बन्ध में सचेत किया जाये कि इसके उल्लंघन पर प्रत्याशी का अभ्यर्थन/नामांकन निरस्त करते हुये सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।