गाजियाबाद। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए 15 अप्रैल को मतदान होगा। गाजियाबाद में भी पहले चरण में मतदान होगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि कुशलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में 4 स्थानों से मतदान पार्टियां अपने-अपने गंतव्य को रवाना होंगी। विकासखंड रजापुर के लिए नवीन अनाज मंडी गोविंदपुरम गाजियाबाद, विकासखंड लोनी के लिए होली चाइल्ड अकेडमी से, विकासखंड भोजपुर के लिए महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुरी मोदीनगर एवं विकास खंड मुरादनगर के लिए श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने सभी मतदान कार्मिकों को स्पष्ट करते हुए निर्देशित किया है कि जिन मतदान कार्मिकों की जिस-जिस ब्लॉक में ड्यूटी के लिए तैनाती की गई है सभी मतदान कार्मिक अपने-अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच कर समय से अपनी पार्टी को रवाना कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी अपनी पार्टी को रवाना होने से पूर्व मतदान के संबंध में अपने मतदान स्थल की वोटर लिस्ट तथा अन्य सामग्री एवं मतदान पत्रों को निर्धारित मानकों के अनुरूप प्राप्त करते हुए अपनी पार्टी को गंतव्य के लिए रवाना करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतदान को सकुशल संपन्न कराने में पीठासीन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अत: मतदान को राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी पीठासीन अधिकारियों के द्वारा निर्देश पुस्तिका का गहनता के साथ अध्ययन सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि मतदान के दौरान सभी मतदान कार्मिक स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी होकर मतदान से जुड़ी हुईं सभी प्रक्रिया का संपादन करेंगे। मतदान ड्यूटी से जो मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए जाएंगे उनके विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से आयोग की सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाएगी।