
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की 30 जून को अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें मुंबई हिंदूजा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। दिग्गज अभिनेता को निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है।
वहीं, नसीरुद्दीन शाह के सक्रेटरी ने कहा कि वो दो दिन से अस्पताल में है और डॉक्टर्स की देख रेख में हैं। क्योंकि उनकी निमोनिया हो गया था इसलिए हॉस्पिटल एडमिट करवाना ज़रूरी था। लेकिन उनकी हालत स्थिर है और वो रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। उम्मीद है कि वो कल (शुक्रवार) डिस्चार्ज हो जाएंगे’।
अनुपम खेर ने नसीरूद्दीन शाह की सेहत की कामना करते हुए ट्वीट किय। अनुपम खेर ने लिखा- जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब!! कम्बख़्त निमोनिया इम्पोर्टेंस चाह रहा है। इसलिए एक दो दिनों के लिए आपके साथ हो लिया है। जल्दी से झटक दें इसे और ठीक हो जाइए!! बड़े दिनों से आपके साथ काम करने की तलब है। ख़्याल रखिए अपना! आपकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना और दुआ।
वहीं, नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक ने भी एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। रत्ना पाठक ने बताया वो पूरी तरह ठीक हैं। उनके फेफड़े में निमोनिया का एक छोटा से पैच है जिसका इलाज किया जा रहा है। वो जल्द डिस्चार्ज हो जाएंगे। रत्ना पाठक ने कहा कि निमोनिया था, लेकिन राहत की बात ये है कि वो बहुत छोटा सा था, इसलिए मुझे उम्मीद है कि ज्यादा दिन नहीं लगेंगे।
जानकारी हो कि नसीरुद्धीन शाह के अलावा फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार भी हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट हैं। सांस लेने में परेशानी आने के बाद बुधवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दिलीप कुमार एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं।