नई दिल्ली। आॅक्सीजन की किल्लत से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। बेड न मिलने के कारण कोरोना संक्रमित सड़कों पर ही दम तोड़ रहे हैं तो एक बुरी खबर दिल्ली के सरगंगाराम अस्पताल से आई है। बताया जा रहा है कि आॅक्सीजन की कमी से जूझ रहे अस्पताल में 25 मरीजों ने दम तोड़ दिया। अभी कई और मरीज मौत के मुहाने पर खड़े हैं। आॅक्सीजन की भारी किल्लत को दूर करने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। सर गंगाराम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 बीमार मरीजों की मौत हो गई है। आॅक्सीजन की कमी की वजह से कई और मरीजों की जान को खतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आॅक्सीजन की कमी के बाद कई अस्पतालों ने कोरोना पीड़ित नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है। फिलहाल, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज भर्ती हैं और इनमे से 150 मरीज हाई फ्लो आॅक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार रात सरकार को आपात संदेश भेजकर कहा था कि स्वास्थ्य केंद्र में केवल पांच घंटे के लिए आॅक्सीजन बची है और तुरंत इसकी आपूर्ति का अनुरोध किया था। पिछले चार दिनों में शहर के कई निजी अस्पतालों में आॅक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है। कुछ अस्पतालों ने दिल्ली सरकार से मरीजों को दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों में भी भेजने का अनुरोध किया। आक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पे्रस कान्फ्रेंस कर केन्द्र सरकार से मांग की थी।