नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिना आक्सीजन के बत्रा हास्पिटल में दर्जनभर मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली हाईकोर्ट मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार को फिर से फटकार लगाते हुए कहा कि यदि आप व्यवस्थाएं नहीं संभाल सकते तो सेना की मदद ले लो। उधर,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालात को नियंत्रित करने के लिए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। दिल्ली में जारी कोरोना के कहर के चलते 20 अप्रैल से चल रहा लॉकडाउन 10 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। अब 10 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। इससे पहले 26 अप्रैल से सात दिनों के लिए लाकडाउन और बढ़ा दिया गया था जो तीन मई की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। इसी को आगे बढ़ाया गया है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले ही इस बात की आशंका जाहिर कर दी थी कि दिल्ली के हालात को देखते हुए कम से कम 15 मई तक इसे बढ़ाया जा सकता है।