राष्ट्रीयस्लाइडर

तूफान तोकते ने कई राज्यों में मचाई तबाही, समुद्र में डूबे जहाज से 188 लोगों को बचाया, 37 के शव बरामद

नई दिल्ली। तूफान तोकते ने देश के कई राज्यों में खूब तबाही मचाई है। समुद्र में डूबे बजरे पी-305 जहाज से 188 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 37 शव निकाले जा चुके हैं। भारतीय नौसेना द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि तटरक्षक बल की एक यूनिट अरब सागर में बचाव अभियान में लगी है और जहाज में लापता लोगों को खोज रही है। इंडियन नेवी ने एक ट्वीट कर कहा, अभी तक 188 लोगों को बचाया गया है और 37 ब्रेव नेचर विक्टिम्स के शव बरामद किए गए हैं। शवों और बचाए गए लोगों को उतारने के लिए आईएनएस कोलकाता मुंबई पहुंच चुका है। आईएनएस कोच्चि एसएआर प्रयासों में फिर से शामिल हो गया है। भारतीय नौसेना के जहाज और विमान लापता चालक दल के सदस्यों की तलाश में जुटे हैं। कोस्ट गार्ड यूनिट्स एसएआर प्रयास में शामिल हो गई हैं। इसके अलावा नौसेना ने टगबोट, वरप्रदा से दो और व्यक्तियों को भी बचाया, जो चक्रवाती तूफान के कारण अरब सागर में बह गए थे। इस बीच, इंडियन कोस्ट गॉर्ड ने बुधवार को बताया कि तारापुर के पास लंगर डाले एमवी डेनाली के सभी चालक दल सुरक्षित हैं। दीव के दक्षिण में 19 समुद्री मील की दूरी पर गए एक अन्य पोत एमवी समरपन का चालक दल भी सुरक्षित है। इन दोनों जहाजों की निगरानी मैरीटाइम रेस्क्यू कोआॅर्डिनेशन सेंटर मुंबई द्वारा की जा रही है। बता दें कि तूफान ने रविवार से रौद्र रूप धारण कर लिया था और तीन दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी तबाही मचाई। हालांकि बुधवार को चक्रवात की तीव्रता कमजोर रही लेकिन अधिकांश समय देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहा। चक्रवात ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम की स्थिति को प्रभावित किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली शामिल हैं, जहां भारी बारिश हुई। बारिश के चलते इन जगहों पर जनजीवन प्रभावित हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button