उत्तराखंड। अरब सागर से उठे तोकते तूफान का असर अब उत्तराखंड में भी दिखाई दे रहा है। देश के कई राज्यों में तबाही मचा चुके इस तूफान के चलते देहरादून में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने से तेज बारिश और आंधी के चलते तीन लोग और कई पशु पानी में बह गए। बचाव एवं राहत कार्य में लगी पुलिस-प्रशासन की टीम ने एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है जबकि एक लड़की समेत दो लोग अभी भी लापता हैं। शुरूआती जानकारी के अनुसार तहसील चकराता के क्वासी क्षेत्र के बिजनाड खड्ड में गुरुवार की सुबह बादल फटने से तेज बारिश हुई। पानी व मलबे की चपेट में आकर तीन लोग बह गए। कुछ पशु भी गायब बताए जा रहे हैं। तहसील प्रशासन के अनुसार पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस मौके पर हैं।