गाजियाबाद। मोहननगर स्थित स्क्वायर मॉल के बेसमेंट में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चलाए जा रहे ड्राइव इन वैक्सीनेशन को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 23 मई से शुरू किए गए इस अभियान के तहत प्रतिदिन सौ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक पांच सौ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। यहां 45 साल से अधिक उम्र के लोग भी आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां बिना अपने वाहन से उतरे ही कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कार में ही लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाते हुए देखा। इस दौरान उनके साथ अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम भी रहे।