गाजियाबाद। लाइनपार क्षेत्र में डा.बीआर अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। श्री विजय रामलीला कमेटी पुराना विजयनगर गाजियाबाद के द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 130 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान अजय शर्मा ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा गरीब व असहाय लोगों के उत्थान हेतु भारतीय संविधान में विशेष अधिकार प्रदान किए गए हैं। बाबा साहब ने समाज में समरसता का भाव उत्पन्न रहे इस दृष्टि से समाज के समानता हेतु अनेकों कल्याणकारी कार्य किए हैं। इस कारण आज सभी समाज के बंधुओं के द्वारा बाबा साहब को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया जाता है। मैं बाबा साहब की जयंती के अवसर पर उनको अपनी भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
इस अवसर पर विजय रामलीला कमेटी के महामंत्री लेखराज माहौर एडवोकेट ने बताया कि हम सभी भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अनुयायी हैं और आज उनकी जयंती के अवसर पर उनको याद कर रहे हैं। उनके चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं जैसा कि बाबा साहब ने हमें मार्ग दिखाया था उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए हम समाज सेवा का कार्य कर रहे है। श्री विजय रामलीला कमेटी के द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किए जाते हैं उसी के निमित्त समाज में समान समरसता का भाव रखते हुए आज हम बाबा साहब की जयंती मना रहे हैं। इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पार्षद सुनील यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय राजपूत, पार्षद चंपा माहौर, पार्षद सुरेंद्र नागर, पार्षद ललित कश्यप, पार्षद कृपाल सिंह, पार्षद सुरेंद्र सेन, सत्येंद्र ठाकुर, शिवकुमार, शिबू, विक्की, संदीप कनौजिया, हेमराज माहौर, प्रदीप जादौन, राजेश ठाकुर, गुलजार सिंह, कुंजन पंडित, ठाकुर हरि शंकर, बंशीधर पांडेय व अखिलेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।