गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में सामाजिक समरसता मंच के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर से सम्बंधित विषयों व बिंदुओं पर विभाग के लेखकों द्वारा लिखित लेखों का विमोचन एवं लेखकों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्जवलन और पुष्पार्चन किया गया। 15 लेखकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजियाबाद तहसील के पटवारी बिजेंद्र ने की। कार्यक्रम में मातृशक्ति किरण डागर ने महिलाओं की समरसता में भूमिका को विस्तार से बताया और अपनी पीढ़ी को समरसता का संस्कार देने की बात कही। मुख्य वक्ता प्रान्त सहसंयोजक श्याम बिहारी ने अंबेडकर के अनछुए पहलुओं से सभा को अवगत कराते हुए समाज को जागरूक करने की बात कही ताकि समाज से जातीय भेदभाव और विद्वेष को जड़ से समाप्त किया जा सके। उन्होंने सभागार में उपस्थित लोगों से आह्वान किया की सभी अधिकाधिक साहित्य का अध्यन करें और अधिकाधिक लेख लिखें ताकि आने वाली पीढ़ी द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडक के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर समरस समाज की स्थापना हो सके। कार्यक्रम का सञ्चालन विभाग संयोजक वीर बहादुर सिंह ने किया। लोगों का उत्साह चरम पर था। जय भीम के साथ वंदे मातरम और भारत माता की जय घोष किये। कार्यक्रम में विशोक कुमार, डॉ. प्रयांक, सतीश कुमार, अरुण कुमार, सुरेश कुमार, मयंक गुप्ता, पवन त्यागी, रविभूषण, रागिनी, रजनीश, विजयशंकर, रूपचंद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन समरसता मन्त्र और कल्याण मन्त्र के साथ किया गया।