लेटेस्टशहर

टीकाकरण को लेकर युवाओं में दिखा जोश

  • सुबह से टीकाकरण केंद्रों के बाहर लगने लगी थीं कतारें
  • सोमवार से शुरू हुआ 18 से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण
  • केवल कोविड-एप पर पंजीकरण कराने वालों का ही हो रहा टीकाकरण
  • आन द स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था शासन ने की बंद
    गाजियाबाद। जनपद में सोमवार से 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए कोविड रोधी टीकाकरण शुरू हुआ तो युवाओं में उत्साह देखने लायक था। जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल समेत अधिकतर केंद्रों पर भारी संख्या में युवा सुबह नौ बजे ही पहुंच गए। शुरू में एक साथ भीड़ हो जाने के चलते कुछ देर के लिए परेशानी हुई लेकिन जल्दी ही व्यवस्था पटरी पर आ गई। बता दें कि जनपद के 16 केंद्रों पर सोमवार से युवा वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है। इन सभी केंद्रों पर 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों का भी टीकाकरण हुआ लेकिन उनके लिए अलग से काउंटर लगाया गया था ताकि बुजुर्गों को कोई परेशानी न हो।
    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विश्राम सिंह ने बताया कि जनपद में सोमवार को कुल 66 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इनमें से 16 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग का भी टीकाकरण किया गया। सभी केंद्रों पर सुबह के समय भीड़ नजर आई लेकिन बाद में सब व्यवस्थित हो गया। उन्होंने कहा कि सोमवार से केवल कोविड-एप पर पंजीकरण कराकर स्लॉट प्राप्त करने वालों का ही टीकाकरण किया जा रहा है। आॅन द स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था शासन के आदेश पर बंद कर दी गई है। नई व्यवस्था से भी टीकाकरण के लिए आने वाले युवाओं को संभालने में सुविधा हुई। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि कोई भी लाभार्थी कोविन एप पर अपना पंजीकरण कराए बिना टीकाकरण केंद्र पर न जाए। एप पर पंजीकरण के बाद चार डिजिट वाला कोड आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। टीकाकरण केंद्र पर आपको केवल यही कोड बताना है।

सोमवार को इन 16 केंद्रों पर लगा युवाओं को टीका
-संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजयनगर
-जिला महिला अस्पताल
-ईएसआइसी साहिबाबाद
-यूपीएचसी विजयनगर
-यूपीएचसी शास्त्रीनगर
-पीएचसी भोजपुर
-सीएचसी लोनी
-सीएचसी डासना
-सीएचसी मोदीनगर
-सीएचसी मुरादनगर
-यूपीएचसी इंद्रापुरी
-यूपीएचसी महाराजपुर
-यूपीएचसी मकनपुर
-यूपीएचसी सादिक नगर
-यूपीएचसी साधना एन्कलेव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button