गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। गाजियाबाद में भी टीकाकरण हो रहा है लेकिन केन्द्रों पर उमड़ रही भीड़ के कारण अव्यवस्था फैल रही है। कोविड गाइडलाइन का भी ठीक से पालन नहीं हो रहा है। वैक्सीन सेंटरों पर 18 से 45 वर्ष तक की आयु के लोगों को वैक्सीन लगाए जाने के बाद से लगातार भीड़ बढ़ रही है। इससे समुचित व्यवस्था और कोविड नियमों का पालन करने में असुविधा हो रही है। इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने प्रभारी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर महानगर में कोविड वैक्सीन सेंटर बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि बढ़ती भीड़ के कारण वर्तमान वैक्सीन सेंटरों पर अव्यवस्था फैल रही है जिससे लोग भी नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं। कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें जनसंख्या के आधार पर सेंटरों की संख्या बहुत कम है। अपने पत्र में उन्होंने खोड़ा, इंदिरापुरम, क्रॉसिंग रिपब्लिक, विजयनगर, नंदग्राम, राजबाग, कविनगर रामलीला मैदान, डीएलएफ कॉलोनी राजेंद्रनगर, लाजपतनगर, पुराना शहर, रामलीला मैदान अर्थला, करहेड़ा, सूर्यनगर, चंद्रनगर, नूरनगर सिहानी, सद्दीकनगर जैसे क्षेत्रों का हवाला दिया है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इसमें से कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां एक भी सेंटर नहीं बनाया गया है तथा दूसरी तरफ खोड़ा जैसे क्षेत्र भी हैं जहां जनसंख्या 8 से 10 लाख होने के बाद भी मात्र एक सेंटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने उपरोक्त पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, सांसद जनरल वीके सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग तथा नोडल अधिकारी को भी प्रेषित की है।