गाजियाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही बुरी खबर यह है कि कोरोना से एक महिला की मौत हो गई है। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या
103 हो गई है।
जानकारी के अनुसार वैशाली सेक्टर पांच में रहने वाली अस्सी वर्षीय एक महिला 29 मार्च को संक्रमित हो गई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला को कोविड एल-2 संतोष अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार देर रात को महिला की हालत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि सांस लेने में परेशानी होने पर महिला को वेंटिलेटर पर रखा गया था। चिकित्सकों ने देर रात को उन्हें मृत घोषित कर दिया। संतोष अस्पताल के नोडल अधिकारी डा.मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला पहले से ही शुगर और सांस रोग से पीड़ित थीं। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में नए सिरे से 102 कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं इंसीडेंट कमांडर द्वारा संयुक्त रूप से संक्रमित के घर को सील करने एवं सैनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस संबंध में एडीएम सिटी ने सीएमओ एवं इंसीडेंट कमांडर को पत्र भेजकर सीलिंग किए जाने की फोटो के साथ रिपोर्ट मांगी है। पत्र में लिखा है कि इस संबंध में लापरवाही बरती जा रही है। इसके साथ सीएमओ द्वारा 861 सर्विलांस टीमें तैनात कर दी हैं। सक्रिय मरीजों के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की एवं उनकी सेहत की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीएम एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ने के चलते नाइट कर्फ्यू के जरिये संक्रमण रोकथाम का प्रयास तेज कर दिया गया है। बाहर से आने वालों की विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है। कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है है। इसको लेकर सख्ती शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नए स्ट्रेन के लक्षणों में बुखार, खांसी, जुकाम और जी मिचलाना शामिल हैं।