गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी के द्वारा महात्मा गांधी कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए विशेष प्रयास करने निर्देश दिए। कोरोना को लेकर मानकों के अनुरूप मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हो इसके लिए अधिकारी विशेष प्रयास करें। संबंधित दवाई की यदि कहीं पर कालाबाजारी हो तो सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि वर्तमान में निरंतर स्तर पर कोरोना के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है। अत: ऐसी परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके और संक्रमित व्यक्तियों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने की दिशा में सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा विभागीय सामंजस्य स्थापित करते हुए विशेष प्रयास किए जाएं ताकि शासन की मंशा के अनुरूप सभी नागरिकों को कोरोना का इलाज संभव हो सके। उन्होंने समीक्षा करते हुए यह भी कहा कि वर्तमान में रेमडेसिविर इंजेक्शन आवश्यकता के आधार पर सभी पात्र मरीजों को यह दवाई उपलब्ध हो, इसके लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष प्रयास सुनिश्चित करते हुए सभी को आवश्यकता के आधार पर दवाई दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि संबंधित दवाई कि कहीं पर कालाबाजारी हो रही है इस दिशा में कड़े कदम उठाते हुए संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। नोडल अधिकारी ने कहा कि जहां-जहां पर कोरोना के मरीज मिल रहे हैं वहां पर सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल के अनुरूप नियमित रूप से सुनिश्चित कराया जाए वहीं दूसरी ओर कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सर्वोच्च प्राथमिकता से कोरोना टेस्टिंग का कार्य भी तेजी से किया जाए। कोरोना को लेकर जो मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें स्वस्थ करने की दिशा में सभी अधिकारियों के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलाज संभव कराने की कार्रवाई सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी चिकित्सालय में एवं अन्य प्रयासों से बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और बेड बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि सभी को कोरोना का इलाज संभव हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, नगर निगम के नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मोदीनगर एके प्रजापति, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।