गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित घरोंदा बाल गृह में रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर ने जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन बांटा। भरतपुरिया शिक्षा समिति द्वारा संचालित आश्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों ने सूखे राशन के साथ बच्चों को भी खाने-पीने की चीजें दी। इसके अलावा स्लम एरिया में भी वंचित लोगों की मदद के लिए राशन वितरित किया।
रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव ने कहा कि महामारी के कारण अनाथ आश्रम व स्लम एरिया में काफी लोग भोजन से वंचित हैं। रोटरी क्लब ऐसे लोगों को राशन मुहैया करा रहा है। सेक्रेटरी अपूर्व राज ने कहा कि स्लम और अन्य जगहों पर भोजन से वंचित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। क्लब ट्रेनर डॉ. धीरज भार्गव ने कहा कि रोटरी क्लब की तरफ से गरीब व असहाय लोगों पौष्टिक राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इससे पहले रोटरी क्लब ने हिंडन स्थित कुष्ठ आश्रम में चावल, दाल, आटा, तेल, मसाले, चीनी आदि रोजमर्रा की जरूरत का सामान बांटा। इस मौके पर डॉ. मनीषा भार्गव, कुनिका भार्गव, रो.अरुण कुमार, रो.अमित कंसल, रो.अंकित, कृष्णा वर्मा, मयंक भार्गव, पंकज बंसल, पंकज सक्सेना आदि मौजूद रहे।